कुंभ लग्न में बृहस्पति एकादश और दूसरे भाव का स्वामी होता है I अतः बृहस्पति धन और आय का प्रतिनिधित्व करता है I बृहस्पति की शुभ स्थिति जातक को आर्थिक रूप से बहुत मजबूत बनाती है।
Jupiter in Ninth House from Lagna or Ascendant I Birth Chart me Guru ka Fal I
धनु लग्न में गुरु कुंडली में लग्न और चतुर्थ भाव का स्वामी होता है। इस लग्न में बृहस्पति अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह है I
Jupiter in Eighth House from Lagna or Ascendant I Guru in 8th Bhaw in Birth Chart I
मिथुन लग्न के मामले में गुरु कुंडली के सप्तम और दशम भाव का स्वामी होता है। अत: गुरु दो केन्द्र भावों के स्वामी हैं। इस लग्न में जातक सामान्यतः शिक्षा के क्षेत्र में होता है।
Jupiter in Seventh House in Horoscope I Birth Chart me Guru ka Fal I
बृहस्पति न केवल उस घर को प्रभावित करता है जिसमें वह स्थित होता है बल्कि अन्य घरों को भी अपनी दृष्टि से प्रभावित करता है।
Jupiter in Sixth House in Horoscope I Birth Chart me Guru ka fal I
मिथुन लग्न में गुरु कुंडली के सप्तम और दशम भाव का स्वामी होता है। अत: गुरु दो केन्द्र भावों के स्वामी हैं। इस लग्न में जातक सामान्यतः शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ होता है।